श्रीनगर। पंजाब समेत उत्तर भारत में आतंक फैलाने की साजिश रचने वाले आतंकवादी जाकिर मूसा के एक सहयोगी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इससे सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। हालांकि अभी तक आतंकी मूसा का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी है।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने एक मुठभेड़ के दौरान यहां आतंकी को मार गिराया, जिसकी पहचान बाद में खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के सहयोगी शकीर के तौर पर हुई है। मूसा कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। पिछले दिनों उसके पंजाब में देखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल में एक मुठभेड़ के दौरान गजावत उल हिंद के डिप्टी चीफ शकीर को मार गिराया। वह मूसा का करीबी था और उसके सेकेंड-इन-कमान की तरह था। सुरक्षा बलों को पुलवामा जिले में त्राल के हफू इलाके में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इलाके में दबिश दी। चुनौती दिए जाने पर आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू की गई, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…