डेली संवाद, जालंधर/टोरैंटो (कनाडा)
IDP के जरिए आईलैट्स का टैस्ट क्लीयर कर विदेश सैटल होने का ख्वाब देख रहे स्टूडेंट के लिए बुरी खबर है। जनवरी 2०19 में स्टडी वीजा पर कनाडा टेकऑफ करने को तैयार बैठे स्टूडैंट्स को आईलैट्स का टैस्ट दोबारा देना होगा। पहले से वहां पढ़ रहे स्टूडैंट्स को वापस न भेजकर वहीं दोबारा टैस्ट या ट्रेनिंग दी जाएगी।
कनाडा के कालेज नियाग्रा ने अपने रिकार्ड में भारतीय स्टूडैंट्स की प्रगति रिपोर्ट का मूल्यांकन करवाया था। हुआ यह कि बीते काफी समय से भारत से आने वाले स्टूडैंट्स की अंग्रेजी भाषा को लेकर रिपोर्ट में गिरावट दर्ज हो रही थी। कारण भी यह सामने आया कि भाषा समझ में न आने के कारण उनकी स्टडी में गिरावट हो रही है।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
नियाग्रा कालेज सरकारी मान्य है इसलिए इसकी खुद की भी रैंकिंग होती है। ऐसे में यदि यहां पढ़ने वाले स्टूडैंट्स का रिजल्ट खराब होगा तो उसका भी नाम खराब होना तय है। कालेज ने रैंकिंग को खराब होने से बचाने के लिए इसके कारण खोजने के लिए ही यह मूल्यांकन करवाया। सामने आया कि भारत से स्टडी वीजा से वहां आए वो सभी स्टूडैंट्स पढ़ाई में कमजोर है जिन्होंने आईडीपी से आइलैट्स क्लीयर किया था।
अत: फैसला लिया गया कि अब जो स्टूडैंट्स वहां पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लेवल को सुधारने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं अन्य आदेश में यह कहा गया है कि इसी जरिए से टैस्ट क्लीयर करके वहां आने के लिए तैयार बैठे स्टूडैंट्स को अब एक नया टैस्ट क्लीयर करना होगा। विफल रहने वाले स्टूडैंट्स की एडमिशन रद्द करके अंबैसी को सूचित कर दिया जाएगा।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
कालेज ने अपने इस फैसले बारे में अंबैसी को भी सूचित कर दिया है ताकि आगे की कार्रवाई सरलता से करवाई जा सके। अत: इससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में आईडीपी से टैस्ट पास करने वाले स्टूडैंट्स के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है।
गौरतलब है कि आईडीपी पर पहले भी बिना लाइसैंस लिए स्टडी वीजा का काम करने को लेकर गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इसी बीच आईडीपी की ओर से जुगाड़ भिड़ाकर बच्चों को आइलैट्स क्लीयर करवाने की खबरेें भी सुनने को मिल चुकी है।
इन अपुष्ट आरोपों को लेकर आईडीपी के संचालकों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक उनका पक्ष सामने नहीं आया है। डेली संवाद डॉट कॉम आईडीपी की ओर से उनके पक्ष का इंतजार किया जा रहा है जिसके लिए वो किसी भी समय हम से संपर्क या संदेश देकर बात कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…