इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, नई दिल्ली
अलग-अलग बैच के 49 आईएएस अधिकारी नए साल में सीएस या अपेक्स वेतन शृंखला से लेकर वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे। इसके लिए सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक हुई है। बैठक में इनके नामों पर निर्णय लेकर लिफाफा बंद कर दिया गया है।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
1989 के पांच आईएएस वी श्रीनिवास, शुभ्रा सिंह, राजेश्वर सिंह, निरंजन आर्य और रोहित कुमार सिंह एसीएस बनेंगे या फिर अपेक्स स्केल के लिए चयनित होंगे. इनके साथ ही 1995 बैच के पांच आईएएस प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत, राजीव सिंह ठाकुर, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा प्रमुख सचिव बनेंगे. ये हायर सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत होंगे।
ये 16 आईएएस बनेंगे सचिव
2003 बैच के आईएएस प्रीतम बी यशवंत, कृष्ण कुणाल, भानुप्रकाश येटुरू, नीरज के. पवन, सिद्धार्थ महाजन, लक्ष्मीनारायण मीणा, सलविंदर सिंह सोहता, सोमनाथ मिश्रा, बाबूलाल कोठारी, वेद सिंह, अनिल गुप्ता, जगदीशचंद पुरोहित, ज्ञानाराम, डॉक्टर वीना प्रधान, राजेश शर्मा और लक्ष्मीनारायण सोनी सचिव बनेंगे।
15 आईएएस चयन वेतन श्रृंखला में होंगे पदोन्नत
2006 बैच के 15 आईएएस गौरव गोयल, आरती डोगरा, रोहित गुप्ता, वी.सरवन कुमार, उर्मिला राजोरिया, नन्नूमल पहाड़िया, कैलाश बैरवा, शकुंतला सिंह, विनीता बोहरा, स्नेहलता पंवार, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, सत्यपाल सिंह भूरिया, सुधीर कुमार शर्मा, नरेश कुमार ठकराल और बाबूलाल मीणा की चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन की अनुशंसा की गई है।
आठ आईएएस वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में होंगे पदोन्नत
2015 बैच के 8 आईएएस लोकबंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन, खुशाल यादव, सौरभ स्वामी, पूजा कुमार पार्थ, इंद्रजीत यादव और अंजलि राजोरिया वरिष्ठ वेतन शृंखला में चयनित होंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






