इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक एसीपी ने हेडक्वार्टर की इमारत के 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
एसीपी की पहचान प्रेम बल्लभ (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी प्रेम खुद कूदे या किसी ने उन्हें धक्का दिया पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
6 महीने पहले ही एसीपी प्रेम बल्लभ को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था। इससे पूर्व प्रेम बल्लभ क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल व अन्य विभागों में तैनात रहे हैं। फिलहाल उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय के स्थापना विभाग(स्टाइलिशमेंट) में थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






