पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो-2018 अमृतसर में 6 से 10 दिसंबर तक, ‘पंजाब टूरिज्म’ पर होगा पूरा फोकस

Daily Samvad
4 Min Read

अमृतसर को निर्यात के लिए केंद्रीय स्थान के तौर पर स्थापित करने की ज़रूरत पर ज़ोर

डेली संवाद, चंडीगढ़

पी.एच.डी चेंबर ऑफ कॉमरस और इंडस्ट्री (पी.एच.डी.सी.सी.आई), चंडीगढ़ द्वारा ‘पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो -2018’ अमृतसर में 6 से 10 दिसंबर, 2018 तक आयोजित किया जा रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग और वाणिज्य विभाग) विन्नी महाजन ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, उत्तर-पूर्वी, हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार इस समारोह में शामिल होंगी। उन्होंने दूसरे राज्यों के नुमाइंदों के शामिल होने की उम्मीद ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस समागम में कपड़ा मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, खादी और ग्रामीण उद्योग कमीशन भी प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर थाईलैंड, तुर्की, मिस्र, अफगानिस्तान, दक्षिणी अफ्रीका और अन्य अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी के शामिल होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)

महाजन ने अमृतसर को निर्यात के लिए एक केंद्रीय स्थान के तौर पर स्थापित करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि इस अवसर पर करवाए जा रहे सैमीनार के मौके पर मुख्य फोकस ‘पंजाब टूरिज्म’ होगा जबकि इस मौके ‘मैडीकल टूरिज्म’ बारे भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो-2017 के 12वें सालाना ऑडिशन की बड़ी सफलता के बाद पंजाब सरकार के सहयोग के साथ पी.एच.डी चेंबर ऑफ कॉमरस एंड इंडस्ट्री द्वारा अमृतसर में 6 से 10 दिसंबर, 2018 को 13वां सालाना समागम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो -2018’ (पीटैकस) प्रदर्शकों और भाग लेने वालों पक्षों से उत्तरी भारत की सबसे बड़ी प्रदर्शनी है। यह पंजाब और पड़ोसी राज्यों की प्राप्तियाँ और सामथ्र्य को प्रदर्शित करने के लिए सबसे बढिय़ा मंच है।

पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया

उन्होंने बताया कि इस समागम के दौरान राज्य के विभिन्न विभाग जिनमें मार्कफैड, पी.ए.आई.सी., पी.आई.डी.बी., पंजाब टूरिज्म, पंजाब राज कोऑपरेटिव मिल्कफैड लिमिटेड, पेडा, पंजाब खादी और विलेज इंडस्ट्रीज बोर्ड, गमाडा मोहाली, अमृतसर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी, पी.एस.आई.ई.सी., पंजाब इनफोटैक्क, पंजाब कोऑपरेटिव बैंक, पनसप, पी.एस.डबल्यू.जी. और पंजाब मंडी बोर्ड शामिल हैं, महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस समागम संबंधी समूची तैयारियाँ समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि इसकी प्रसिद्धि और विश्व स्तरीय आकर्षण इस बात से स्पष्ट दिखाई देता है कि न सिफऱ् देश के विभिन्न भागों बल्कि विदेशों से भी व्यापारिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में हिस्सा लेनेे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष हुए समागम में 300 से भी अधिक भारतीय और विदेशी प्रदर्शकों ने सम्मिलन किया जिसके साथ प्रदर्शनी देखने वालों की संख्या 2 लाख से भी अधिक हो गई थी। अफगानिस्तान, तुर्की, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, दक्षिणी अफ्रीका, इराक और मिस्र से विदेशियों ने सम्मिलन किया। भारत में से जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड और उत्तर-पूर्वी राज्यों ने इसमें हिस्सा लिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *