डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के नंगलशामां में स्थित डाग पौंड में एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोजैक्ट की मानीटरिंग कमेटी की बैठक नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर राजीव वर्मा की अगुवाई में हुई। बैठक में गौधाम गौशाला लांबड़ा के प्रधान मंदीप सिंह बख्शी को कमेटी की मैंबर बनाया गया है। इसके बाद पूरे प्रोजैक्ट की समीक्षा की गई। मीटिंग में लिखित बुलावे के बाद भी न आने पर पशुपालन विभाग के वेटनरी डा. अमर इकबाल सिंह को शो-कॉज नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
ज्वाइंट कमिश्नर राजीव वर्मा ने कहा है कि कमेटी समीक्षा के साथ साथ आवारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर किए जा रहे अन्य कामों की भी जानकारी हासिल कर रही है। जिससे आवारा कुत्तों की नसबंदी में तेजी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान 1022 आवारा कुत्तों की नसबंदी करने का रिकार्ड चेक किया गया।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
राजीव वर्मा ने बताया कि महीने में दो बार हैल्थ अफसर और एक वेटेनरी डाक्टर नंगलशामां के डाग पौंड का दौरा कर नसबंदी की समीक्षा करेंगे साथ ही रिकार्ड जांचेंगे। उन्होंने कहा है कि मीटिंग में गैरहाजिर रहने वाले डा. अमर इकबाल सिंह को नोटिस जारी किया जा रहा है।बैठक में एसई किशोर बांसल, डा. एसएस भट्टी, डा. अमनप्रीत सिंह, हैल्थ अफसर डा. श्रीक़ृष्ण शर्मा और डा. राजकमल मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






