इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, जालंधर
पूर्व मेयर सुरेश सहगल के साथ ही कांग्रेस के कौंसलर प्रभदयाल ने भी गढ़ा इलाके में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर विशेष सारंगल से की है। प्रभदयाल ने कहा है कि गढ़ा इलाके में बिना नक्शे के रिहाइशी और कामर्शियल कंस्ट्रक्शन हो रहे हैं। इसके लिए इलाके के इंस्पैक्टर सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
कौंसलर प्रभदयाल ने मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर विशेष सारंगल को अवैध रूप से हो रहे निर्माण की तस्वीरें व्हाट्सएप्प किया है। उन्होंने कहा कि इलाके के इंस्पैक्टर अवैध निर्माण को रुकवा नहीं रहे हैं। जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत की थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






