इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, जालंधर
पी.सी.एस (ज्यूडिशियल) परीक्षा के घोषित किये गए परिणामों में सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के पी.सी.एस सेंटर के चार छात्रों जज के रूप में चुने गए। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने कॉलेज मैनेजमेंट और छात्रों को बधाई देते हुए गर्व के साथ बताया कि जनरल कैटेगरी में सीमा अग्निहोत्री और करन मल्होत्रा, एस.सी कैटेगरी में नवजोत कौर, रिजर्व कैटेगरी में रेनूका रानी ने सफतला प्राप्त की है।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
कॉलेज डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि सीमा अग्निहोत्री, करन मल्होत्रा, नवजोत कौर खन्ना, कपूरथला और अमृतसर में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी और रेनूका रानी सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवाऐं निभा रहा हैं। श्री चोपड़ा ने बताया कि इसके पहले भी सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के पी.सी.एस सेंटर के 19 छात्र जज के रूप में चुने जा चुके हैं और हर वर्ष यूनिवर्सिटी की पहली पोज़िशनें सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के छात्र प्राप्त करते आ रहे हैं। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि जल्द ही इन छात्रों के लिए सन्मान समरोह का आयोजन किया जायेगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






