मुल्क में अमन-शांति के लिए जमीअते उलेमा 99 साल बाद पंजाब में करवाएगा राष्ट्रीय एकता सम्मेलन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

देश में मजहबी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए जमीअते उलेमा की तरफ से राष्ट्रीय एकता सम्मेलन 2 दिसंबर को लुधियाना के दानामंडी में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक होगा। यह आयोजन गुलाम सरवर सबा, मौलाना मुमताज काशिमी, कारी खुर्शीद आलम शेरवानी की देखरेख में होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आज खांबड़ा जालंधर में बैठक की गई।

मजहर आलम मजाहिरी की अध्यक्षता में खांबड़ा (जालंधर) में हुई इस बैठक में तय हुआ है कि सभी वर्ग और सभी धर्मों के लोग जालंधर से भारी तादात में शामिल होंगे। 

आल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी के जिला प्रधान व पंजाब कांग्रेस के सैक्रेटरी (माइनाॅटरी डिपार्टमेंट) अख्तर सलमानी और बिल्डिंग एंड अदर्स कंस्ट्रक्शन सेल के मैंबर और कांग्रेस प्रवासी सेल के वाइस चेयरमैन जब्बार खान ने बताया कि मुल्क में अमन चैन और पंजाब में भाईचारे व आपसी सौहार्द को लेकर लुधियाना में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन किया जा रहा है। इसमें सभी धर्मों और वर्गों के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि 99 साल के बाद पंजाब की धरती पर पहली बार यह सममेलन हो रहा है। इसमें पूरे मुल्क से लोग शामिल होंगे। 

आज हुई बैठक में आल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी के जिला प्रधान व पंजाब कांग्रेस के सैक्रेटरी (माइनाॅटरी डिपार्टमेंट) अख्तर सलमानी बिल्डिंग एंड अदर्स कंस्ट्रक्शन सेल के मैंबर और कांग्रेस प्रवासी सेल के वाइस चेयरमैन जब्बार खान, आल इंडिया जमात-ए-सलमानी बिरादरी के सह महासचिव आकिब जावेद सलमानी, काशिफ काजिमी और हाजी जहीर अहमद, अलाउद्दीन अहमद, नदीम सलमानी, नौशाल सलमानी, वसीम ठेकेदार, एडवोकेट अब्दुल्ला आदि मौजूद थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *