इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने कहा कि पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर देश के खिलाफ बात नहीं की, वे व्यक्तिगत निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे।
अहमद पटले ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धृ के पाकिस्तान जाने से कांग्रेस का कोई लेनादेना नहीं है । खालिस्तान समर्थक के साथ सिद्धू की फोटो पर कहा कि केन्द्र सरकार के दो मंत्री उस कार्यक्रम में बैठे रहे, उन्होंने आपत्ति क्यों नहीं की।
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
पंजाब के मुख्यमंत्री पाकिस्तान नहीं गए। राजस्थान में मुख्यमंत्री के मामले में अहमद पटेल ने कहा कि इसमें मेरी पसंद कुछ नहीं है,पार्टी पसंद करती है। विधायकों से बात करने के बाद ही आलाकमान सीएम को लेकर निर्णय करेगा। शुक्रवार को जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






