नई दिल्ली। यदि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आपका खाता है और आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उन सभी ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी, जो 30 नवंबर तक अपना मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ लिंक नहीं करेंगे। यदि आपने पहले ही अपना नंबर बैंक में रजिस्टर करा लिया है तो अब आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। हां, यदि नंबर बदल गया हो तो इसे अपडेट करा लें।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
एसबीआई ने कहा है, ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करना अनिवार्य है। यदि आपका नंबर रजिस्टर नहीं है तो किसी भी एसबीआई ब्रान्च में जाकर तुरंत अपना मोबाइल नंबर जोड़ें। ऐसा नहीं करने पर 1 दिसंबर 2018 से इंटरनेट बैंकिंग सर्विस बंद हो सकती है।’
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
RBI द्वारा 6 जुलाई 2017 को जारी सर्कुलर में कहा गया था कि बैंकों के पास ग्राहकों के मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर हो, जिस पर उन्हें इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का एसएमएस अलर्ट भेजा जाए।
आप खुद भी यह एसबीआई वेबसाइट पर जाकर यह जांच सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर अकांउट के साथ जुड़ा है या नहीं। इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करने वाले ग्राहक नजदीकी एसबीआई ब्रान्च में जाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं।
यूं देखें आपका मोबाइल रजिस्टर है या नहीं
- www.onlinesbi.com पर जाएं। लॉग इन और पासवर्ड डिटेल एंटर करें।
- लॉग इन करने के बाद होमपेज पर ‘MY Account and profile’ टैब क्लिक करें।
- ‘My account and Profile’ टैब के तहत ‘Profile’ पर क्लिक करें।
- अब ‘Personal Details/Mobile’ पर क्लिक करें।
- अब आपको प्रोफाइल पासवर्ड मांगा जाएगा। ध्यान रखें, प्रोफाइल पासवर्ड लॉगइन पासवर्ड से अलग है।
- सही प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करते ही आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आंशिक रूप से देख सकते हैं।
- यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आपको बैंक के होम ब्रान्च में जाना होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…