इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने आज आदेश जारी करते हुए सूबे के दो आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। ये अतिरिक्त प्रभार के साथ साथ इऩ अफसरों को अपने मूल विभाग का काम भी करना होगा।
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के विशेष प्रमुख सचिव आईएएस अफसर गुरकिरत कृपाल सिंह को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ साथ तकनीकी शिक्षा और उद्योग प्रशिक्षण, सैक्रेटरी रोजगार उत्पति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें ये अतिरिक्त जिम्मेदारी आईएएस अफसर डीके तिवाड़ी के चुनावी ड्यूटी के कारण सौंपी गई है।
इसके साथ खुराक व सिविल सप्लाई विभाग के प्रमुख सैक्रेटरी आईएएस अफसर केएपी सिन्हा को संसदीय मामले का प्रमुख सचिव का काम भी सौंपा गया है। ये विभाग खाली पड़ा था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






