डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के कई मंत्रियों की मांग है कि सिद्धू सीएम से माफी मांगें और ‘बड़ों का सम्मान करना सीखें।’ कैप्टन के वफादार मंत्री सिद्धू का मुद्दा आज होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में उठाने को बेताब हैं।
उधर, इस मसले पर सिद्धू का कहना है कि ‘उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।’ चुनावी राज्य राजस्थान में चुनाव प्रचार कर रहे सिद्धू ने कहा, ‘मैं ऐसे स्थान पर रहता हूं जहां दिमाग बिना भय के रहता है और सिर ऊंचा रहता है।’ इससे पहले शुक्रवार को सिद्धू से पूछा गया था कि क्या करतापुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में पाकिस्तान जाने से उन्हें सीएम ने रोका था ?
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
इस पर सिद्धू ने कहा, ‘किस कैप्टन की बात कर रहे हो? ओह! कैप्टन अमरिंदर सिंह। वह सेना में एक कैप्टन थे, मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं। उनके (सीएम के) कैप्टन भी राहुल गांधी हैं।’ इसके बाद शनिवार को पंजाब के मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने सिद्धू से कहा कि वह या तो इस्तीफा दें या माफी मांगें। इस बीच खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह ने कहा, ‘मेरे कैबिनेट के ज्यादातर साथी चाहेंगे कि इस मुद्दे पर सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो। विशेषकर इसलिए कि इसने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को कमजोर किया है।’
पढ़ें: जालंधर के न्यूरो सर्जन ने नर्स से की छेड़खानी, विरोध करने पर डाक्टर ने ही नर्सों को बेरहमी से पीट दिया
राज्य के एक अन्य मंत्री ने कहा, ‘अमरिंदर सिंह के ज्यादातर वफादार मंत्री इस मुद्दे को कैबिनेट में उठाने के लिए उत्सुक हैं।’ रविवार को पंजाब सरकार में मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने भी कहा था, ‘मैं यह सुनकर थोड़ा नाराज हूं (नवजोत सिंह सिद्धू का बयान), बिल्कुल राहुल गांधी हमारे इंडियन कैप्टन हैं लेकिन सिद्धू यह भूल गए कि अमरिंदरजी हमारे सीएम हैं। उन्हें सम्मान करना चाहिए, यह कपिल शर्मा का शो नहीं है।’
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं के खुलकर नाराजगी जताने के बाद विवाद बढ़ता देख सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने रविवार को उनके बचाव में सफाई दी थी। कौर ने यह कहकर विवाद थामने की कोशिश की है कि उनके पति हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता के समान हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, ‘नवजोतजी हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता की तरह हैं। हम यह बात हमेशा स्पष्ट रखते हैं कि कैप्टन साहब का सम्मान सभी चीजों से ऊपर है। सिद्धू का आधा-अधूरा नहीं बल्कि पूरा बयान पढ़ा जाना चाहिए।’
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






