इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, जालंधर
भारत के विरुद्ध ज़हर उगलने वाले खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला के साथ जफ़्फ़ी डालकर फ़ोटो करवाने नवजोत सिद्धू के खिलाफ जालंधर में शिव सेना बाल ठाकरे के लोगों ने आतंक का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि सिद्धू को अपने वतन की बजाए दुश्मन देश से ज्यादा प्रेम है।
पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा और भारतीय कामगर सेना के पंजाब अध्यक्ष दलवीर सिंह संधू के दिशा निर्देशों पर पूरे पंजाब में आज सोमवार को खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला, कांग्रेसी नेता व् मंत्री पंजाब नवजोत सिंह सिद्धू के पुतले जलाए गए।
जालंधर वेस्ट में पड़ते काला सिंघा रोड स्थित राम शरण मंदिर बस्ती शेख में कांग्रेसी नेता व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और खालिस्तानी गोपाल सिंह चावला आई एस आई के समर्थक का पुतला शिव सेना बाल ठाकरे और भारतीय कामगर सेना के प्रदेश मुख्यप्रवक्ता सुभाष गोरिया, प्रदेश सचिव काला बाबा की अध्यक्षता में जलाए गए।
https://www.youtube.com/watch?v=mTI_R1FeJ-E&feature=youtu.be
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






