इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, जालंधर
सी.बी.एस.ई एफिलिएटेड स्कूल्ज एसोसिएशन (कासा) द्वारा गुरप्रीत सिंह भुल्लर का जालंधर के कमिश्नर के रूप में पदभार सँभालने पर स्वागत करने के मंतव्य से होटल रमाडा में वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डिप्टी कमिशनर वरिंदर कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
जिसमें कासा के प्रेजिडेंट अनिल चोपड़ा, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट कम ट्रेझर जोधराज गुप्ता, वाईस प्रेजिडेंट नरोत्तम सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी संजीव मरड़िया, राजन चोपड़ा, ललित मित्तल, विपिन शर्मा, सी.एल कोचर, एस.के शर्मा, राजेश मेयर, मेंबर्स डॉ.सर्व मोहन टंडन, मोहिंदर सिंह, राम शारदा संजीव चोपड़ा और अन्य मेंबर्स ने भुल्लर का स्वागत करते हुए पदभार सँभालने के साथ ही जालंधर के लिए उन्नति के लिए कार्यों, सोशल सर्विसेज की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।
चोपड़ा ने कहा कि ना केवल गुरप्रीत सिंह भुल्लर बल्कि उनके पिता और दादा भी बड़े अफसर के रूप में जालंधर की सेवा करते आए हैं। कासा द्वारा भुल्लर को सन्मानित करते हुए भविष्य में भी लोगों के लिए इसी प्रकार जोश से कार्य करने के लिए कहा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…