डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम और गौशाला पिंजरा पुल बुलंदपुर ने शहर में नया प्रयोग शुरू किया है। गाय के गोबर, मल-मूत्र और वैस्टेज से लकड़ियां और गोबर से बने गमले बना रहा है। इसके लिए गौशाला में प्रोजैक्ट लगाया गया है। इस पर करीब 85 हजार रुपए खर्च आया है। इसे लोगों को बेचा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
शहर के लोगों को जल्द ही गाय के गोबर से बनी लकड़ियां हवन यज्ञ के लिए मिल सकेगी। इसके लिए नगर निगम औऱ गौशाला पिंजरा पुल ने एक प्रयास शुरू किया है। आज नगर निगम के कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा, ज्वाइंट कमिश्नर आशिका जैन, असिस्टैंट हैल्थ अफसर डा. राजकमल, एक्सईएन दलजीत सिंह, गौशाला के प्रधान रवि कक्कड़, तरसेम कपूर ने गौशाला में लगी मशीनों का जाय़जा लिया।
नगर निगम के कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा और असिस्टैंट हैल्थ अफसर डा. राजकमल ने बताया कि गौशाला और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से गौशाला से निकलने वाले वैस्टेज से लकड़ियां और गमले बनाने की मशीन लगाई गई है।
इन लकड़ियों से लोग हवन यज्ञ और अंतिम संस्कार में उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ वैस्टेज से तैयार गमला लोगों को बागवानी में काम आएगा। इसे जमीन के अंदर भी रख सकते हैं।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…









