सिरमौर। यहां ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी सिरमौर ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने खोदरी माजरी चैक पोस्ट पर ड्यूटी से नदारद रहने पर एक हेड कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड करने के बाद सभी को लाइन हाजिर किया गया।
इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
सूचना के अनुसार हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित संवेदनशील चेक पोस्ट खोदरी माजरी में डीएसपी मुख्यालय बबीता राणा ने देर रात औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चेक पोस्ट इंचार्ज हेड कांस्टेबल खजान सिंह सहित 3 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी से गायब पाया गया।
इसकी रिपोर्ट डीएसपी ने एसपी को दी। डीएसपी की रिपोर्ट पर एसपी सिरमौर ने ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों को सुधारने के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने कहा कि ड्यूटी पर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…