डेली संवाद, जालंधर
सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन के छात्रों द्वारा पिंगलाघर के बच्चों और बुजुर्गों का सहारा बनते हुए “वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे” मनाया गया। जिसमें वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्र पिंगला घर में रह रहे अपाहिज लोगों से मिलें।
इस अवसर पर छात्रों ने “सी दी पर्सन नोट व्हील चेयर”, दीस पीपल कैन डू एनीथिंग”, “मई अबिल्टी इस स्ट्रांगर देन मई डिसबिल्टी” के पोस्टर बना लोगों को जागरूक लिया। छात्रों ने पिंगलाघर के बच्चों और बुजुर्गों को गुलाब के फूल भेंट करके उनके प्रति सम्मान का प्रगटावा करते हुए उनकी को समस्याओं को जाना।
श्रीमती चोपड़ा, छात्रों द्वारा पिंगलाघर के बच्चों और बुजुर्गों को व्हील चेयर्स, मिठाईयां, कपडे, फल आदि बांटे। बच्चों और बुजुर्गों को सेवा करने और उनका ध्यान रखने के सन्देश देते हुए कहा कि हम इनकी अच्छी सेहत, अन्य सुविधाओं को लेकर हमेशा इनके साथ खड़े है। उन्होंने सेंट सोल्जर छात्रों और अन्य सभी को इनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






