पंजाब के गन्ना किसानों के लिए कैप्टन ने लिए बड़े फैसले, नैशनल हाईवे से किसानों का धरना खत्म

Daily Samvad
4 Min Read

कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार 25 रुपए प्रति क्विंटल सीधा गन्ना उत्पादकों को अदा करेगी

महाबीर जायसवाल
डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़

पिछले कई दिनों से रोड और नैशनल हाईवे जाम कर रहे गन्ना किसानों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा फैसला किया है। गन्ने की पेराई के मसले का निपटारा करते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार ने आज 25 रुपए प्रति क्विंटल सीधा गन्ना उत्पादक किसानों को अदा करने का फ़ैसला किया है।

इससे किसानों के बकाए के भुगतान के लिए प्राईवेट चीनी मिल मालिकों की तरफ से लिए कर्जे पर ब्याज के रूप में 65 करोड़ रुपए तुरंत जारी करने का भी ऐलान किया। वहीं, बुधवार देर शाम किसानों ने फगवाड़ा में अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। जिससे नैशनल हाईवे पर जाम धीरे-धीरे कम हो रहा है।

प्राईवेट चीनी मिल मालिकों को गन्ना पेराई का काम तुरंत शुरू करने के हुक्म

मुख्यमंत्री ने प्राईवेट चीनी मिलों को गन्नों की पेराई तुरंत शुरू करने के हुक्म दिए हैं जो पहले ही दो हफ़्ते पिछड़ गई है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार की तरफ से स्टेट ऐश्योर्ड प्राईस (एस.ए.पी.) के 310 रुपए प्रति क्विंटल में से 25 रुपए प्रति क्विंटल सीधे तौर पर किसानों को अदा किए जाएंगे जबकि बाकी 285 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किसानों को प्राईवेट चीनी मीलों की तरफ से किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने यह फ़ैसला आज यहाँ उनके सरकारी निवास पर प्राईवेट मिल मालिकों के साथ हुई मीटिंग के दौरान लिया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने वित्त कमिशनर (विकास) को पेराई का निर्विघ्न काम शुरू करवाने को यकीनी बनाने के अलावा चीनी मिल मालिकों और राज्य सरकार के दरमियान हुए समझौते को पूर्ण ढंग से अमलीजामा पहनाने के लिए कहा।

कैप्टन ने मिल मालिकों के साथ की मीटिंग

साल 2015-16 के पेराई सीजन के लिए किसानों की अदायगी के निपटारे के लिए प्राईवेट चीनी मिल मालिकों की तरफ से लिए गए 200 करोड़ रुपए के कर्जे के ब्याज को वहन करने के लिए साल 2015 में राज्य सरकार द्वारा प्रकट की गई वचनबद्धता के अनुरूप मुख्यमंत्री ने ब्याज की लगभग 65 करोड़ रुपए की राशि सीधे तौर पर किसानों को जारी करने का ऐलान किया है जिससे प्राईवेट मिल मालिकों की तरफ 192 करोड़ रुपए के बकाए में से कुछ अदायगी की जा सके।

इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)

प्राईवेट चीनी मिल मालिकों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिया कि साल 2017-18 के पेराई सीजन की किसानों की बकाया राशि उनके द्वारा सीधे तौर पर जल्दी से जल्दी अदा कर दी जायेगी। मीटिंग में कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, एडवोकेट जनरल अतुल नन्दा, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह मौजूद थे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, वित्त कमिशनर विकास विश्वजीत खन्ना, प्रमुख सचिव वित्त अनिरूद्ध तिवाड़ी और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह भी उपस्थित थे। प्राईवेट मिल मालिकों में रजिन्दर सिंह चड्ढा, कमल ओसवाल, राणा इंद्र प्रताप सिंह, जरनैल सिंह वाहिद और कुनाल यादव शामिल थे।

https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *