इसे भी पढ़ें: दलित छात्रों के वजीफों पर राजनीति करते रहे नेता, करोड़ों रुपए डकार गई लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
डेली संवाद, जालंधर
मेयर जगदीश राजा के घर से करीब 100 मीटर दूर मुख्य मार्ग पर तीन मंजिला अवैध निर्माण हो रहा है। एक तरफ जहां स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मेयर जगदीश राजा खुद अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती की बात करते हैं, वहीं फुटबाल चौक से शक्ति नगर की तरफ जाने वाली रोड पर एक अस्पताल के मालिक ने तीन मंजिला अवैध निर्माण कर डाला।
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शहर में अवैध निर्माण और कालोनियों की खुद चैकिंग कर कईयों पर डिच चलवाई थी, साथ ही एसटीपी, एमटीपी समेत 8 अफसरों को सस्पैंड कर दिया था। उसके बाद नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच की कमान एटीपी लखवीर को सौंपी गई।
अब मेयर के वार्ड में ही उनके घर से महज कुछ दूरी पर तीन मंजिला अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिससे मेयर जगदीश राजा भी खफा हैं। सूत्र बता रहे हैं कि मेयर ने इसके लिए अफसरों को कहा था कि कार्रवाई की जाए, लेकिन अफसरों ने उनकी एक न सुनी। यह भी चर्चा है कि एक पू्र्व मंत्री का नाम लेकर अस्पताल का मालिक निगम अफसरों को धमका रहा है। जिससे अफसर डर गए हैं।
इस संबंध में जब एटीपी लखबीर सिंह से निगम का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया था, तो उनका मोबाइल नंबर ही बंद था। कुछ भी हो, लेकिन अफसरों की फौज शहर में अवैध निर्माण रोकने में विफल रही है।
https://youtu.be/mTI_R1FeJ-E
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…







