इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?
डेली संवाद, जालंधर
सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सी.बी.आई कोर्ट के जज जस्टिस जगदीप सिंह लोहान, उनकी पत्नी श्रीमती रजनी लोहान, ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इसे भी पढ़ें : मलाई’ काट रहे एपीजे, एमजीएन समेत इन संस्थानों को शो-कॉज नोटिस, रद्द हो सकती है लीज
अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल नीलम बहर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलित करते हुए सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर अकादमिक, खेलों, अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नर्सरी से 12 तक के छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने क़व्वाली, कोरियोग्राफी, सोलो डांस, गिद्दा, भंगड़ा पेश कर समय बांधा।
वाह रे कमिश्नर : मंत्री सिद्धू ने जिस अवैध इमारत को गिरवाया था, उस निर्माण को निगम अफसरों ने कंपलीट करवा दिया!
छात्रों की ओर से भ्रूण हत्या, अनेकता में एकता, दाज एक लाहनत, नशा एक समाजिक कोहड़, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सरंक्षण और पानी की बचत इत्यादि विषयों पर आधारित नाटक पेश कर सभी को इन के विरुद्ध आवाज बुलंद करने का संदेश दिया।
ये कैसी ‘सख्ती’: मेयर के घर के पास तीन मंजिला अवैध कामर्शियल निर्माण, कांग्रेस के एक बड़े लीडर का हाथ!
प्रिंसिपल नीलम बहर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए संस्था की उपलब्धियों से अवगत करवाया। जस्टिस जगदीप सिंह लोहान ने छात्रों को पूरी लग्न से काम करने और हमेशा सच का साथ देने का कहा। श्री चोपड़ा ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दी। राष्ट्रीय गान के साथ समरोह का समापन हुआ।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…