इनोसैंट हाट्र्स में रिलांयस रिटेल की कैम्पस प्लेसमैंट, कई छात्र हुए सेलैक्ट, डॉ. अनूप बौरी ने बधाई दी

Daily Samvad
2 Min Read
इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?

डेली संवाद, जालंधर

इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस, लोहारां कैम्पस के विद्यार्थी रिलायंस रिटेल लिमिटेड के लिए चुने गए। एम.बी.ए. (अंतिम वर्ष) के विद्यार्थी काहूर अहमद ठाकरू, सुमनप्रीत कौर और अभिषेक को 3 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर फैशन कंस्लटैंट के तौर पर चुना गया।

विद्यार्थी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखाई दिए और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया। कम्पनी के एच.आर. मैनेजर सुधांषू भारद्वाज विद्यार्थिर्यों के प्रदर्शन और जानकारी से बहुत प्रभावित दिखाई दिए और उन्होंने इनोसैंट हाट्र्स लोहारां कालेज द्वारा विद्यार्थियों को करवाई गई मेहनत के प्रति खुशी का इजहार किया।

इसे भी पढ़ें : मलाई’ काट रहे एपीजे, एमजीएन समेत इन संस्थानों को शो-कॉज नोटिस, रद्द हो सकती है लीज

ट्रेनिंग और प्लेसमैंट अधिकारी डॉ. रोहन शर्मा ने बताया कि इंटरव्यू के लिए तीन राऊंड रखे गए थे। पहले राऊंड में लिखित टैस्ट था। दूसरे राऊंड में विद्यार्थियों के लिए ग्रुप डिस्कशन रखी गई थी। अंतिम राऊंड आमने-सामने इंटरव्यू का था। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस के ग्रुप डायरैक्टर डॉ. शैलेष त्रिपाठी ने विद्यार्थियों और अध्यापकों के प्रयासों की प्रशंसा की।

वाह रे कमिश्नर : मंत्री सिद्धू ने जिस अवैध इमारत को गिरवाया था, उस निर्माण को निगम अफसरों ने कंपलीट करवा दिया!

बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों और अध्यापकों पर गर्व है। उन्होंने भविष्य के लिए सभी को शुभकानाएं दी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *