पंजाब के एक लाख किसानों का 1771 करोड़ रुपए का कर्जा माफ, कैप्टन सरकार ने लिए ये बड़े फैसले, पढ़ें

Daily Samvad
3 Min Read
इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?

डेली संवाद, पटियाला

पंजाब में कांग्रेस सरकार ने किसानों का 1771 करोड़ का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि इससे करीब 1.09 लाख किसानों को फायदा होगा। उन्होंने शुक्रवार को हितग्राहियों को चेक बांटने के दौरान वादा किया कि कर्जमाफी का पैसा शनिवार तक किसानों के खाते में आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें : मलाई’ काट रहे एपीजे, एमजीएन समेत इन संस्थानों को शो-कॉज नोटिस, रद्द हो सकती है लीज

मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे कीटनाशकों का इस्तेमाल कम से कम करें। जल संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। जल्द ही सरकार इस बारे में एक योजना का ऐलान करेगी। उन्होंने अपने इजरायल दौरा का जिक्र करते हुए कहा- वहां भी हमारी तरह ही पानी की किल्लत है, लेकिन बावजूद इसके वहां के लोग खेती में अव्वल हैं। हमें इससे सीख लेनी चाहिए और खेती के मॉडर्न तरीके अपनाने चाहिए।

पंजाब में किसानों के द्वारा आत्महत्या करने के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि सन 2000 से 2010 के बीच लगभग 6,926 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। राज्य सरकार ने तीन सर्वे कराए।

पंजाब में सर्वे

  • पहला सर्वे: इसमें उन तीन जिलों (संगरूर, मनसा, बठिंडा) को शामिल किया गया, जहां से किसानों की खुदकुशी की सबसे ज्यादा खबरें आ रही थीं। चला कि सन 2000 से 2008 के बीच 1,757 किसानों ने अपनी जान दी।
  • दूसरा सर्वे: इसमें मोगा, लुधियाना और बरनाला को भी शामिल किया गया। यहां सन 2000 से 2010 के बीच 6,000 किसानों ने खुदकुशी की।
  • तीसरा सर्वे: इसमें संगरूर, मनसा, बठिंडा, मोगा, लुधियाना और बरनाला समेत पंजाब के 22 में से 19 जिलों को शामिल किया गया। 2011 से अप्रैल 2014 के आंकड़ों के अध्ययन पर पता चला कि करीब 7,000 किसानों ने आत्महत्या की।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *