इनोसैंट हाट्र्स में ‘कासा’ द्वारा ‘न्यु इरा ऑफ सी.बी.एस.ई. एजुकेशन सिस्टम’ पर वर्कशाप

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन जालंधर में कासा द्वारा ‘न्यु इरा ऑफ सी.बी.एस.ई. एजुकेशन सिस्टम’ पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब से विभिन्न स्कूलों से प्राईमरी शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। उन्होंने रिसोर्स पर्सन डा. जे.के. गुलाटी (एम.ए., एम फिल, एल.एल.बी., पी.एच.डी., यूनिवर्सिटी बिजनैंस स्कूल के विभागाध्यक्ष, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से ज्ञान हासिल किया।

इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?

डा. गुलाटी 1986 से गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से जुडे हुए हैं और विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक बॉडी के सदस्य हैं। गैस्ट ऑफ ऑनर सुरेन्द्र सैनी रहे। रिसोर्स पर्सन का मुख्य वक्तव्य शिक्षा प्रणाली के महत्व की ओर ध्यान केन्द्रित करना था। उसमें उन्होंने सी.बी.एस.ई. द्वारा की गई पहल ‘बच्चों के स्कूली बस्तों के भार को कम करने’ के लिए कहा ताकि उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े और उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।

उनमें गहन चिंतनशील सोच, हर समस्या का समाधान करने की क्षमता उत्पन्न हो सके। इस अवसर पर अनिल चोपड़ा (चेयरमैन कासा), जोधराज गुप्ता (सीनियर वाइस प्रैजीडैंट कासा), डा. नरोत्तम सिंह (चेयरमैन स्टेट पब्लिक स्कूल), सुरेन्द्र सैनी व डा. अनूप बौरी (सैक्रेटरी ऑफ इनोसैंट हाट्र्स तथा कासा) उपस्थित थे। मंच का संचालन श्रीमती अंबिका पसरीजा ने किया। वोट ऑफ थैंक्स श्रीमती शर्मिला नाकरा (वाइस प्रिंसीसल, इनोसैंट हाट्र्स) द्वारा किया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *