Bigg Boss के घर से जसलीन हुई आउट, 37 साल बड़े भजन सम्राट को ब्वॉयफ्रेंड बताकर ली थी शो में एंट्री

Daily Samvad
3 Min Read
इसे भी पढ़ें: सांसद संतोख चौधरी से बीच सड़क क्यों लगवाया गया झाड़ू-पोंछा ? दलित समुदाय क्यों है खफा?

मुबंई। कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 12 के मेकर्स ऑडियंस के लिए एक बड़ा ट्वीस्ट लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले वीक किसी को भी घर से बेघर नहीं किया था इसलिए इस बार दो कंटेस्टेंट जसलीन मथारू और मेघा धाडे को एलिमिनेट किया जा रहा है। द खबरी ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।

28 साल की जसलीन मथारू ने 37 साल बड़े भजन सिंगर अनूप जलोटा के साथ शो में एंट्री ली थी। दोनों ने सभी के सामने अपनी रिलेशनशिप स्वीकार की थी। ये सुनकर सभी को शॉक्ड लगा था। रिलेशनशिप को लेकर दोनों का घर में खूब मजाक उड़ा था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दोनों को खूब ट्रोल किया था।

इसे भी पढ़ें : मलाई’ काट रहे एपीजे, एमजीएन समेत इन संस्थानों को शो-कॉज नोटिस, रद्द हो सकती है लीज

हालांकि, घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने अपनी और जसलीन की रिलेशनशिप को फेक बताया था। उन्होंने कहा था कि ये सब उन्होंने बिग बॉस के कहने पर किया था। उन्होंने ये भी कहा था कि जसलीन के पिता केसर मथारू खुद चाहते थे कि वे उनकी बेटी के साथ बिग बॉस के घर में जाए। जसलीन को पता चला था कि अनूप उनकी रिलेशनशिप को फेक बता रहे है तो वे काफी नाराज हुईं थीं। हालांकि, 80 दिन घर में रहने के बाद जसलीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो मराठी बिग बॉस की विनर रही मेघा धाडे भी इस बार घर से बेघर होने वाली है। मराठी शो जीतने के बाद उन्हें बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई थी। हालांकि, वे शो में कुछ खास नहीं कर पाई। सलमान तक ने उनपर कमेंट करते हुए कहा था कि मेघा कहीं दिख ही नहीं रही।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *