विकास कामों में निगम अफसर ने पकड़ी गड़बड़ी, मौके पर जाकर काम रुकवाया, रोड उखड़वाई, जांच के आदेश

Daily Samvad
2 Min Read

महाबीर जायसवाल
डेली संवाद, जालंधर

शहर में शुरू हुए विकास कामों की चैकिंग के दौरान गड़बड़ी मिलने पर नगर निगम के एसई अश्वनी चौधरी ने दो वार्डों में काम रुकवा दिया। उन्होंने टाइल्स की जांच के लिए आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अमन नगर में बन रही रोड में गड़बड़ी पकड़ी गई। ठेकेदार ने लीन कंक्रीट (रोड का बेस) को ठीक नहीं किया था, जिससे पूरी सड़क उखड़वा दी गई।

नगर निगम के सुपरिंटैंडिंग इंजीनियर (एसई) बीएंडआर अश्वनी चौधरी आज अपनी टीम के साथ पूरे एक्शन में दिखे। उन्होंने वार्ड-46 के लाहौरियां मोहल्ले में टाइल्स से बन रही सड़क का मुआयना किया। यहां टाइल्स में गड़बड़ी की आशंका के चलते लैब में टैस्ट करवाने को कहा गया है। चौधरी ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो टाइल्स को जांच के लिए जीएनई लुधियाना भेजेंगे। 

इसके बाद अश्वनी चौधरी ने वार्ड- 78 के अमन नगर में बन रही रोड की चैकिंग की। चैकिंग के दौरान रोड की बेस खराब पाई गई। जिससे चौधरी ने पूरे बेस को उखाड़ने का आदेश दिया। यहीं नहीं चौधरी ने अपने सामने पूरे बेस को डिच मशीन से उखड़वाया। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को चेतावनी दी गई है कि बेस मजबूत बनाया जाए।

https://youtu.be/3UL-QHbWF_c

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *