डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर के एसई अश्वनी चौधरी एक्शन में है। सोमवार को जहां चौधरी ने दो जगहों के काम में धांधली पकड़कर जांच के आदेश दिए, वहीं मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री चौक के सौंदर्यीकरण का जायजा लिया। उन्होंने सौंदर्यीकरण करवा रही निजी कंपनी को बढ़िया काम करने के निर्देश दिए।
अश्वनी चौधरी ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री चौक का सौंदर्यीकरण एक निजी कंपनी कर रही है। जिसमें नए तरीके से चौक को डेवलेप किया जाएगा। चौक में लगे स्व. मनमोहन कालिया मार्ग पट्टिका को सम्मानजनक तरीके से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही शास्त्री चौक नए लुक में नजर आएगा।
एसई चौधरी ने खुलवाए विकास कामों के टैंडर
इसके साथ ही आज अश्वनी चौधरी ने शहर में विकास कामों को लेकर टैंडर खुलवाए। शहर में 22 करोड़ रुपए के 141 कामों का टैंडर मांगा गया था। इसकी एवज में 4.50 करोड़ रुपए से होने वाले 34 टैंडर ही आए। ये सभी टैंडर सोसाइटीज के थे। उन्होंने कहा कि बाकी टैंडर फिर से काल किए जाएंगे।
https://youtu.be/3UL-QHbWF_c
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…