पांच राज्यों में मतगणना शुरू, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़-तीनों में कांग्रेस को बढ़त, जाने BJP की स्थिति

Daily Samvad
2 Min Read

अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, नई दिल्ली

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को बढ़त दिखाई दे रही है। राजस्थान के शुरुआती रुझान में कांग्रेस 16, जबकि बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ से अब तक आए 18 सीटों के रुझान में बीजेपी फिलहाल 12, जबकि कांग्रेस पांच सीट और एक पर अन्य आगे चल रही है।

मध्य प्रदेश में अभी बीजेपी 9 और कांग्रेस 7 सीट पर आगे हैं, तो वहीं तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस एक तथा अन्य को एक सीट पर बढ़त हासिल है. उधर मिजोरम के शुरुआती रुझान में मिजो नेशनल फ्रंट दो सीटों पर आगे चल रही है।

अभी पोस्टल बैलेट्स की गिनती हो रही है, जिसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. इन विधानसभा चुनावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच लोकसभा चुनाव 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

फिलहाल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की सरकार है. वहीं तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है. सात दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होने के बाद पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स भी आए. शुक्रवार को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है, जबकि राजस्थान में कांग्रेस बहुमत हासिल कर सकती है।

https://youtu.be/3UL-QHbWF_c

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *