डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के चुनाव आयुक्त जगपाल सिंह संधू ने आज यहाँ पंजाब के समूह डिप्टी कमीशनरों और जि़ला पुलिस मुखियों के साथ पंचायती चुनाव के मद्देनजऱ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान वी.के.भावरा, डीजीपी पंजाब पुलिस (नोडल अफ़सर फॉर इलैक्शन), आईजी हैड्डक्वार्टर, जतिन्दर औलख और कमल कुमार गर्ग, सचिव राज्य चुनाव मतदान उपस्थित थे।
राज्य चुनाव मतदान के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में होने वाले पंचायती चुनाव के मद्देनजऱ वीडियो कांफ्रैसिंग के द्वारा मीटिंग की गई थी जिसमें चुनाव संबंधी प्राथमिक तैयारियों के बारे विस्तृत चर्चा की गई।
समूह डिप्टी कमीशनरों और जि़ला पुलिस मुखियों को आदेश देते हुए जगपाल सिंह संधू, राज्य चुनाव कमिशनर, पंजाब ने पूरे अमन-शांति और नियमों के अनुसार चुनाव कराने संबंधी हिदायतें जारी की जिससे वोटर अपने वोटिंग अधिकार का प्रयोग बिना किसी डर, भय और दबाव से कर सकें।
गौरतलब है कि पंजाब राज्य में 13276 पंचायतों की चुनाव करवाने संबंधी 15 दिसंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। इस नोटिफिकेशन के जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जायेगा।
https://youtu.be/3UL-QHbWF_c
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






