WhatsApp पर जल्द आने वाले हैं ये 6 शानदार फीचर्स, चैटिंग करना होगा और भी मजेदार

Daily Samvad
5 Min Read

नई दिल्ली। वॉट्सऐप की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते आए दिन इसमें नए-नए फीचर्स पेश किए जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि WhatsApp जल्द ही छह नए और दिलचस्प फीचर लाने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इन फीचर्स का beta वर्जन आया है और जल्द ही हर यूज़र्स के लिए नया अपडेट आ जाएगा. इन फीचर्स में डार्क मोड, प्राइवेट रिप्लाई, वेकेशन मोड, लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स, इनलाइन इमेज और साइलेंट मोड शामिल हैं।

Dark Mode फीचर<br />

जब भी आप रात को वॉट्सऐप पर किसी से चैटिंग करते हैं, तो इसकी रोशनी से आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में वॉट्सऐप पर डार्क मोड फीचर आने के बाद आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा. यह फीचर ऑन करते ही वॉट्सऐप पर बैकग्राउंड कलर काला हो जाएगा. इससे यूजर्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के वॉट्सऐप पर चैटिंग कर सकेंगे और उनकी आखों पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ेगा।

Private Reply फीचर<br />

वॉट्सऐप पर स्टीकर फीचर रोलआउट करने के बाद अब प्राइवेट रिप्लाई फीचर शुरू होने वाला है. इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स ग्रुप चैट में किसी एक शख्स को प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे. इससे ग्रुप चैट में बिना किसी दूसरे यूज़र के पता चले ग्रुप में शामिल किसी एक यूज़र को रिप्लाई कर सकेंगे. इस फीचर के तहत आप किसी भी मैसेज को वॉट्सऐप ग्रुप में देखने के लिए तीन डॉट पर क्लिक करके प्राइवेट रिप्लाई ऑप्शन को देख सकते हैं. बता दें कि यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में आया है।

Vacation Mode फीचर<br />

जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि अगर आप छुट्टी में कहीं बाहर हैं या कहीं घूमने गए हैं और वाट्सऐप के रिंगटोन से खुद को दूर रखना चाहते हैं, तब यह फीचर बेहद काम का साबित होगा. इससे आप बिना किसी डिस्टर्बेंस के अपनी छुट्टी सुकून से मना सकेंगे. फिलहाल एंड्रॉयड और आइओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

इस फीचर का मकसद यह है कि अगर आप वॉट्सऐप से कुछ समय के लिए दूर होना चाहते हैं तो आप कन्वर्सेशन को म्यूट कर सकते हैं और फिर वापस वॉट्सऐप चलाने पर आप उस चैट में एक नया मैसेज रिसीव करने के बावजूद अपने आर्काइव पर वापस आ सकेंगे. यह फीचर वॉट्सऐप नोटिफिकेशन सेटिंग में शो प्रीव्यू ऑप्शन के नीचे होगा।

Linked Social Media अकाउंट<br />

इस फीचर से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे फेसबुक, ट्वीटर, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम को वाट्सऐप से लिंक कर सकेंगे. इससे यह होगा कि एक ही जगह आपको सारी सोशल मीडिया अकाउंट्स की नोटिफिकेशन मिल जाएंगी।

यह फीचर जोड़ने की वजह तो अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन WABetaInfo की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आप इससे अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर कर सकेंगे. इसके अलावा इससे क्रॉस पोस्टिंग में भी मदद मिलेगी, जो वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट होल्डर्स के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Silent Mode फीचर<br />

यह फीचर ज्यादातर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए रोल आउट हो चुका है. यह म्यूट चैट के बैज को छुपाने में मदद करता है. वॉट्सऐप पर ज्यादा मैसेज आने की सूरत में बार-बार उसका नोटिफिकेशन दिखने से काफी उलझन होती है. ऐसे में यह साइलेंट मोड आपके म्यूट चैट पर आए अनरीड मैसेजेज़ का नोटिफिकेशन नहीं दिखाने देगा. यह डिफॉल्ट फीचर है, मतलब इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर ऑन करने की जरूरत नहीं है।

Inline image<br />

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.291 में inline image नोटिफिकेशन फीचर को टेस्ट कर रहा है. हालांकि यह फीचर सिर्फ एंड्रॉयड 9.0 Pie या उससे बाद के वर्जन पर ही काम करेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *