जालंधर के पंजपीर मार्केट में सरेआम गुंडागर्दी
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के पंजपीर बाजार में एक दुकान में अपने दोस्त को हैप्पी बर्थ डे बोलने पहुंचे युवक को तीन युवकों ने पहले तलवार से हमला किया, फिर पिस्तौल निकाल कर गोली मारने का प्रयास किया। इस दौरान दुकानदार इकट्ठा हो गए। दुकानदारों को इकट्ठा होते देखकर तीनों बदमाश भाग खड़े हुए।
जख्मी हुए करन सहगल ने बताया कि वह पंजपीर स्थित अपने दोस्त की दुकान पर जन्म दिन की बधाई देने गया था। इतने में पीछे से तीन लड़कों ने उस पर तलवारों से हमला कर दिया। वह बचाव करते दुकान में गिरा। इस दौरान तीन युवकों में एक ने पिस्तौल निकाल कर गोली मारने का प्रयास किया। इतने में दुकानदार इकट्ठा हो गए। दुकानदारों को अपनी तरफ आते देख कर तीनों बदमाश लड़के भाग खड़े हुए।
करन सहगल ने पुलिस थाना-3 में शिकायत की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। दुकान से सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है। करन सहगल ने पारस, तोता और मनु पर आरोप लगाया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…