विष्णु
डेली संवाद, जालंधर
रैनक बाजार के क्राकरी कारोबारी इकबाल सिंह एंड संस के मालिक इंदरजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इंदरजीत सिंह ने अपने सगे भाई की पत्नी को मारापीटा और कपड़े फाड़ दिए। इसे लेकर जगजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी।
थाना 4 के प्रभारी नवीनपाल सिंह के मुताबिक क्रोकरी शोरूम ‘इकबाल सिंह एंड सन्स’ के मालिक इंदरजीत सिंह, उनके पिता इकबाल सिंह, इंद्रजीत की पत्नी गुरमीत कौर, और उसके बेटे आशीष पाल तथा इशविंदर सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में जगजीत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सतिंदर कौर की शादी शास्त्री नगर में रहने वाले गुरप्रीत सिंह के साथ हुई थी।
गुरप्रीत का बड़ा भाई इंदरजीत सिंह व उसका परिवार दहेज के लिए लड़की से मारपीट करते थे। जेठ की नीयत खराब थी जिसका विरोध उनकी बेटी करती थी। विरोध करने पर उनकी बेटी को बुरी तरह पीटा जाता था। आज उनकी बेटी को फिर मारा पीटा और कपड़े फाड़े तथा उसकी वीडियो बनाई।
इस मामले की जांच एसीपी जंग बहादुर ने की और लड़की पर हुए अत्याचार साबित होने पर सभी के खिलाफ धारा 354 लगाई। सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि उसे सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा और बाकी लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






