मनमोहन सरकार में बर्बाद हो गया था अमृतसर, मोदी सरकार ने इंटरनैशनल स्तर की सुविधाएं दी : मलिक

Daily Samvad
2 Min Read

गुमराह पूर्ण टिप्पणियों से बाज आएं औजला

डेली संवाद, अमृतसर
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने कहा कि कांग्रेस की कैप्टन सरकार से कांग्रेस के ही नाराज कार्यकर्ता जब अपना रोष जताने के लिए अमृतसर से लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला के पास गए तो औजला ने उनका रोष सुनने की बजाए मलिक पर टिप्पणियां करनी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि औजला अमृतसर के विकास के लिए किसी भी तरह खरे नहीं उतरे हैं। मलिक ने कहा कि उनके राज्यसभा सांसद बनने के बाद अमृतसर में विकास की ब्यार बही है। उनके द्वारा अमृतसर के रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाए जाने के लिए वहां पर पांच नए प्लेटफार्म, पांच लिफ्टें, दो एक्सीलेटर, प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट पत्थर, मुफ्त वाई-फाई की सुविधा, यात्रियों के लिए ऐ.सी. प्रतीक्षालय रंग-रोगन के साथ सी-सी.टी.वी. कैमरे, व् सौदर्यकरण का काम प्रगति पर है।

इसी प्रकार कांग्रेस की मनमोहन सरकार के समय बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को घाटे से उबार कर देश के तेजी से विकसित हो रहे हवाई अड्डों में श्रेणी में शामिल करवाया गया है। उन्होंने कहाकि यहाँ से बर्मिघम, सिंगापुर, नांदेड़ साहिब, दुबई, मलेशिया, बैंकॉक, गोवा, मुंबई, बंगलुरु समेत कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करवाई गई है।

उन्होंने कहा कि गुमराह पूर्ण टिप्पणियां देने की बजाय पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार से अमृतसर के लिए विकास कार्य आरम्भ करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वे औजला को सलाह देते हैं कि वे अपनी टिकट बचने का भी प्रयास करें क्योंकि उनके कैबनिट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *