डिप्स लक्खन के पड्डे में नेचर वॉक गतिविधि आयोजित, छात्रों को पौधे का महत्व बताया

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
पर्यावरण का हर कण हमारे जीवन का अहम अंग है। इसके बिना हमारा जीवन संभव नही। इसी पर्यावरण से विद्यार्थियों को रूबरू करवाने के लिए डिप्स स्कूल लक्खन के पड्डे में नेचर वॉक गतिविधि का आयोजन किया गया। यह गतिविधि ड़िप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह तथा वाईस चेयरपर्सन प्रीतइंदर कौर के दिशा निर्देशानुसार स्कूल की प्रिंसीपल सुष्मा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई।

नेचर वॉक दौरान विद्यार्थियों को शहर के पार्क में ले जाया गया व पर्यावरण के विभिन्न दृश्यों को दिखाते हुए उनके महत्व को समझाया। उन्हें बताया गया कि ताजी तथा खुली हवा हमारी सेहत के लिए लाभदायक है। पेड़ हमें छाया, फल, इंधन तथा घर प्रदान करते है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

उन्हें बताया कि यदि अवश्यकता पडऩे पर हमें इन्हें काटना पड़े तो एक पेड़ के बदले 10 पौधों को लगाना चाहिए। पेड़ ही हमारी धरती को बंजर होने से बचाते हैं तथा मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों से स्कूल परिसर के बगीचे में पौधारोपण भी करवाया गया।

इसी के साथ स्कूल के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बताया कि कुदरत की खूबसूरती का प्रतीक रंगीन फूल हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते है इनके रंग जीवन को रंगीन तथा इनकी खुशबू जीवन को सुंगधित कर देती है।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल ने कहा कि इस गतिविधि द्वारा जहां एक ओर विद्यार्थी पर्यावरण के महत्व को समझते है वहीं दूसरी ओर कक्षा के पाठ्यक्रम रंगों की पहचान को खेल-खेल में आसानी से सीख लेते है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *