डेली संवाद, चंडीगढ़
दिल्ली के बाद अब पंजाब में विधायकों की सैलरी बढ़ने वाली है। कैप्टन सरकार विधायकों की सैलरी 1.20 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.42 लाख रुपए करने वाली है। जिसका आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विरोध भी किया है।
आम आदमी के विधायकों का कहना है कि मौजूदा समय में पंजाब सरकार के सिर पर 2.50 लाख करोड़ के करीब कर्ज हैं। ऐसे हालात में पंजाब सरकार को विधायकों की तनख्वाह बिल्कुल भी नहीं बढानी चाहिए। क्योकि भगवान के आशीर्वाद से पंजाब सरकार के सभी विधायक और मंत्री करोड़पति है। सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द पंजाब के आर्थिक हालत मजबूत करने पर ध्यान दें।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






