पंजाब के नंगल में तेज रोशनी के संग जोरदार धमाका, उड़नतस्तरी जैसी रहस्यमय चीज दिखने से लोगों में दहशत, मची भगदड़

Daily Samvad
3 Min Read

नंगल। पंजाब के नंगल शहर में मंगलवार देर शाम अचानक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि यह नंगल उपमंडल के अलावा हिमाचल के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र तथा स्वां नदी के निकट भलाण व अन्य जगहों तक भी सुना गया। बताया जा रहा है कि धमाके के साथ तेज बिजली भी चमकी।

एसडीएम ने भी धमाके की आवाज सुनने की पुष्टि की है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमाका किस चीज में हुआ। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार देर शाम अचानक नंगल शहर में आसमान में पहले उड़नतस्तरी जैसी दिखी, जिसमें अजीब सी लाइट थी।

कुछ ही देर में तेज लाइट के साथ जोरदार विस्फोट हुआ। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते शहर में दहशत फैल गई। कोई इसे उड़नतस्तरी बता रहा है तो कोई इसे धूमकेतु का धरती के पास से गुजरना बता रहा है।

फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सभी जगहों पर कारखाने सुरक्षित हैं। धमाके का समय करीब 7.55 बजे का है। गांवों में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि धमाके के कारण श्री आनंदपुर साहिब इलाके के एक घर में शीशे चटक गए।

अभी तक धमाका के कारणों का पता नहीं चल सका है। अलग अलग जगहों से लोग अटकलें लगा रहे हैं। धमाके बाद इलाके में दहशत फैल गई है। लोग अपने-अपने घरों के बाहर आ गए। बता दें, नंगल संवेदनशील क्षेत्र है। यहां भाखड़ा नंगल बांध है। इस कारण यह आतंकियों के निशाने पर भी रहता है। ऐसे में अचानक आई विस्फोट की आवाज से सुरक्षा बल भी सकते में हैं।

एसडीएम बोले- मैंने भी सुनी धमाके की आवाज

श्री आनंदपुर साहिब सब डिविजन के एसडीएम हरबंस सिंह का कहना है कि धमाके की आवाज उन्होंने भी सुनी है। कई जगहों से सूचनाएं मिली हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि धमाके का कारण क्या है। नुकसान की भी कोई सूचना नहीं है। (credit-jagran)

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *