पंजाब की इस सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 170 दुकाने जलकर खाक, चारों तरफ दिखा तबाही का मंजर

Daily Samvad
2 Min Read

जीरकपुर। चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर जीरकपुर में परमार पेट्रोल पंप के बैक साइड पर प्रीत कालोनी स्थित अवैध सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई, जिसमें 170 दुकानें जलकर खाक हो गईं। सोमवार देर रात यह आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 170 अवैध दुकानें जलकर राख हो गईं। इस हादसे में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि इस दौरान किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली।

आग लगने के असल कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है। स्थानीय दुकानदारों की मानें तो जब आग लगी, तब सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर जा चुके थे। आग तब बेकाबू हो गई, जब एक के बाद एक चार घरेलू सिलिंडरों में ब्लास्ट हुआ। आग लगने के करीब 2 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था क्योंकि आग की लपटें जीरकपुर फ्लाई ओवर तक पहुंच रही थीं।

जानकारी के मुताबिक, प्रीत कालोनी के बाहर लगी कपड़े, जूते के बाजार व सब्जी मंडी में अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। यहां पर करीब 60-70 कपड़े व जूतों की फड़ी दुकानें थीं जबकि उनके साथ ही 100 के करीब सब्जी मंडी के तिरपाल से ढकी हुई दुकानें हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ठंड होने के चलते मंडी में कोई व्यक्ति आग जलाकर हाथ सेंक रहा था कि तभी वहां आग भड़क उठी और देखते ही देखते व पूरी मंडी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख अफरा तफरी मच गई। फ्लाई ओवर के नीचे सोए लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *