वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा, युवराज को नहीं मिला कोई खरीददार, पढ़ें कौन कितने में बिका

Daily Samvad
5 Min Read

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन की नीलामी जयपुर में जारी है. इस बार किसी भी भारतीय क्रिकेटर को नीलामी के लिए दो करोड़ रुपये के सर्वाधिक आधार मूल्य की सूची में जगह नहीं मिली है. इस नीलामी में कुल 351 क्रिकेटर हिस्सा लिया हैं।

बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल नीलामी के लिए शुरुआत में 1003 खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया था, लेकिन आठ फ्रेंचाइजियों के अपनी पसंद के खिलाड़ियों की सूची सौंपने के बाद इसमें कटौती की गई।

IPL 2019 Auction

  • नाथू सिंह को दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा
  • रजनीश गुरबानी, चमा मिलिंद, तुषार देशपांडे, जगदीश सुचित, युवराज चूदासामा, जाहिर खान, केसी करिअप्पा, रवि श्रीनिवासन शाई किशोर, मुरुगन अश्विन भी अनसोल्ड रहे
  • अंकुश बैंस को 20 लाख में दिल्ली ने खरीदा
  • जलज सक्सेना, शेल्डॉन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अनुज रावत, श्रीकर भरत, अरुण कार्तिक, अनिकेत चौधरी, ईशान पोरेल, अनसोल्ड रहे
  • 20 लाख के बेस प्राइज वाले वरुण चक्रवर्ती को पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा
  • शिवम दुबे को RCB ने 5 करोड़ में खरीदा
  • सरफराज खान को पंजाब ने 25 लाख में खरीदा
  • अक्षदीप नाथ और आयुष बदोनी भी अनसोल्ड रहे
  • अनमोलप्रीत सिंह को मुंबई ने 80 लाख में खरीदा
  • मनन वोहरा, सचिन बेबी, अंकित बावने, अरमान जाफर को कोई खरीददार नहीं मिला
  • देवदत्त पडिकल को RCB ने 20 लाख में खरीदा
  • ऑस्ट्रेलिया के फवाद अहमद अनसोल्ड रहे
  • वेस्टइंडीज के खैरी पियरे अनसोल्ड रहे
  • ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा भी नहीं बिक सके
  • भारत के लेग स्पिनर राहुल शर्मा अनसोल्ड रहे
  • मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ में खरीदा
  • वरुण आरोन को राजस्थान ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदा
  • मोहम्मद शमी को पंजाब ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा
  • लसिथ मलिंगा को मुंबई ने 2 करोड़ में खरीदा
  • ईशांत शर्मा को दिल्ली ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा
  • जयदेव उनादकट को राजस्थान ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा
  • ऋद्धिमान साहा को हैदराबाद ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदा
  • निकोलस पुरन को पंजाब ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा
  • जॉनी बेयरस्टो को हैदराबाद ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा
  • बेन मैक्डरमोट अनसोल्ड रहे
  • नमन ओझा को नहीं मिला कोई खरीददार
  • अक्षर पटेल को दिल्ली ने 5 करोड़ में खरीदा
  • मोइजेस हेनरिक्स को पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा
  • युवराज सिंह को नहीं मिला कोई खरीददार
  • गुरकीरत सिंह को RCB ने 50 लाख में खरीदा
  • क्रिस जॉर्डन अनसोल्ड रहे
  • कार्लोस ब्रैथवेट को KKR ने 5 करोड़ में खरीदा
  • क्रिस वोक्स अनसोल्ड रहे
  • मार्टिन गप्टिल अनसोल्ड रहे
  • ब्रेंडन मैक्कुलम अनसोल्ड रहे
  • शिमरॉन हेटमेयर को RCB ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदा
  • हनुमा विहारी को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा
  • एलेक्स हेल्स भी अनसोल्ड रहे.
  • चेतेश्वर पुजारा भी अनसोल्ड रहे।

IPL 2019 Auction की शुरुआत मनोज तिवारी से हुई जो अनसोल्ड रहे

ब्रेंडन मैक्कुलम, क्रिस वोक्स, लसिथ मलिंगा, शॉन मार्श, कॉलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, सैम कुरेन और डार्सी शार्ट को दो करोड़ के शीर्ष आधार मूल्य वाली सूची में जगह मिली है. पिछले साल भारतीय खिलाड़ियों के बीच सर्वाधिक 11 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली पाने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है।

ऑलराउंडर युवराज सिंह और अक्षर पटेल के अलावा ऋद्धिमान साहा का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है. युवराज को पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा था. लेकिन नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया।

तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है, जबकि ईशांत शर्मा और नमन ओझा के लिए बोली की शुरुआत 75 लाख रुपये से होगी. चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, हनुमा विहारी, गुरकीरत सिंह और मोहित शर्मा का आधार मूल्य 50 लाख रुपये है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *