डेली संवाद, जालंधर (विष्णु) : जी एस टी विभाग की और से आज सुबह सुबह 120 फूटी रोड पर औचक निरीक्षण करते हए 4 ट्रकों को एक ही समय रोक चेक किया। इस दौरान उनके बिल चेक किए गए।
ई टी ओ नवजोत भारती, अवनीत भोगल की देखरेख में रोके गए ट्रकों में कबाड़ का सामान , स्पोर्ट्स का सामान , फनीचर का सामान है। इस दौरान ई टी ओ नवजोत भारती ने कहा कि शक के तहत चारो ट्रकों को रोका गया है । बिलो की जांच की जा रही है।
बिल पूरे न होने पर बनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान इलाके के एक कांग्रेस पार्षद के पति भी अपनी तरफ से ट्रक छुड़ाने की मशक्कत कर रहे थे। लेकिन विभाग के अधिकारी ने कहां है कि जांच के बाद ही कुछ कहेंगे।






