MLA हैनरी समर्थकों ने इंस्पैक्टरों को सुनाई खरी-खरी, कहा- पहले पैसे लेकर दुकान बनवाते हो, फिर तोड़ने आ जाते हो, देखें तस्वीरें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम जालंधर की टीम ने आज दिन में नार्थ हलके में जहां अवैध निर्माणों पर डिच चलवा दी, वहीं सैंट्रल हलके के कांग्रेसियों के अवैध निर्माण को नोटिस भेजा है। इसकी पुष्टि खुद एटीपी लखबीर सिंह ने की है। उधर, नार्थ हलके में 25 क्वार्टरों को तोड़ने के बाद डिच जैसे दूसरे कब्जे को तोड़ने पहुंची, जबरदस्त विरोध शुरू हो गया।

अमन नगर के अमर गार्डन में अवैध रूप से बनी तीन मंजिला इमारत पर डिच चलाई। यह इमारत किसी एनआरआई की बताई जा रही है। यहां करीब 25 क्वार्टर बनाए गए थे। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि इंस्पैक्टर ने इस इमारत को पहले बनने ही क्यों दिया। इसके बाद जब निगम टीम दूसरी जगह पहुंची तो विरोध शुरू हो गया।

इस दौरान विधायक बावा हैनरी के समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। जिससे नगर निगम टीम बिना कार्रवाई के वापस लौट आई। चर्चा तो यह है कि विधायक बावा हैनरी के एक करीबी समर्थक ने अफसरों से अपने मोबाइल पर जब विधायक से बात करवाई तो कार्ऱवाई रुकी।

रामामंडी के कांग्रेसी नेताओं को नोटिस

नगर निगम के एटीपी लखबीर सिंह के मुताबिक पिछले दिनों ज्वाइंट कमिश्नर आशिका जैन की अगुवाई में जिन इमारतों की चैकिंग की गई थी, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इसमें तीन कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं।

इन नेताओं को नोटिस जारी कर अवैध इमारत गिराने को कहा गया है। आपको बता दें कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व कौंसलर बलबीर बिट्टू ने पिछले दिनों मेयर से शिकायत की थी कि रामामंडी में कांग्रेसी पार्षद ही अवैध निर्माण करवा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *