डेली संवाद, जालंधर (विष्णु)
जालंधर के एक उभरते पंजाबी सिंगर को उसकी जानकार एक लड़की ने न केवल बंधक बनाया, बल्कि जिस्म फरोशी के धंधे में फंसाने को कह कर ब्लैकमेल भी किया। इस संबंध में पुलिस थाना-4 में एफआईआर दर्ज की गई है। पंजाबी सिंगर से उक्त लड़की ने पैसे भी उगाही की है। एफआईआर के बाद सभी फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक लड़की ने खुरला किंगरा के रहने वाले पंजाबी गायक सागर साहिब से नजदीकियां बढ़ाई। उसे एक कार्यक्रम में बुलाया। सागर का आऱोप है कि कार्यक्रम में बुलाने के बाद के उक्त लड़की ने और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। फिर जिस्म फरोशी आरोप लगाकर पैसे उगाहे।
माही, दीपू, राहुल समेत इन पर दर्ज हुआ मामला
थाना-4 की पुलिस ने बताया कि टीवी सेंटर के पास रहने वाली माही, दीपू, राहुल सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को पंजाबी सिंगर सागर ने बताया कि माही नाम की लड़की उसकी पुरानी जानपहचान वाली है। कुछ दिन पहले माही ने उसे एक कार्यक्रम बुक करवाने के लिए टीवी सेंटर के पास दफ्तर में बुलाया। मारपीट के बाद उससे रुपए भी ले लिए।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…