डेली संवाद, चंडीगढ़
शहर में अवैध कालोनियों और कामर्शियल निर्माणों को लेकर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा सस्पेंड किए गए नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच जालंधर के सीनियर टाउन प्लानर (एसटीपी) मोनिका आनंद को सरकार ने बहाल कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने सीनियर टाउन प्लानर मोनिका आनंद को बहाल कर दिया है। उनके बहाली के आदेश चंडीगढ़ से जारी कर दिए गए हैं। इस बहाली के बाद अन्य अफसरों के बहाली का भी रास्ता साफ हो गया है। मोनिका आनंद के साथ कई अफसर और इंस्पैक्टर सस्पैंड किए गए थे।
यह है मामला
करीब 6 महीने पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने जालंधर का दौरा किया था और बिल्डिंग ब्रांच के 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। इनमें एसटीपी परमपाल सिंह, एमटीपी मेहरबान सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर समेत सीनियर टाउन प्लानर और असिस्टेंट टाउन प्लानर भी शामिल थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…