डेली संवाद, जालंधर
सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों के लिए करतारपुर में ऐतिहासिक जंग-ए-आजादी के दौरे का आयोजन किया गया। जंग-ए-आजादी में आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले शहीदों की कारगुजारी को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
प्रिंसिपल इंदर कुमार ने कहा कि छात्रों ने उन महान देशभक्तों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए कुर्बानियां दी। छात्रों ने यहां पवित्र ज्योति से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। छात्रों को आजादी के संघर्ष को दर्शाने वाली फिल्म दिखाई गई जिसमें कई ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया गया है।
VIDEO: भाजपा की ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ के जवाब में कांग्रेस बनाएगी ‘फेंकू प्राइम मिनिस्टर’
https://youtu.be/SL-Zet4QV5o
प्रिंसिपल इंदर कुमार ने कहा कि दिलचस्प तरीके से छात्रों को शिक्षित करने में शैक्षिक पर्यटन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और जहां पर बच्चों ने अपने देश को आजाद करवाने वाले शहीदों के बारे में जानकारी मिली है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…