डेली संवाद, समराला
पंजाब के समराला से बड़ी खबर है। यहां समराला इलाके में हीटर लगाकर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हीटर से रजाई में आग लग गई है औऱ दो लोग रजाई की आग में जलकर मर गए।
गाँव बघौर में आज दोपहर के समय हीटर से लगी आग के कारण दो व्यक्ति जिंदा जल गए। जलने वाले व्यक्ति लाल सिंह उर्फ लाली (5०) और लखवीर सिंह उर्फ लक्खी दोनों विकलांग और तालाकशुदा थे जो कि आपस में दोस्त थे। हादसा लाल सिंह उर्फ लाली के घर हुआ। जब हादसा हुआ उस समय दोनों के अलावा कोई नहीं था।
VIDEO: भाजपा की ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ के जवाब में कांग्रेस बनाएगी ‘फेंकू प्राइम मिनिस्टर
https://youtu.be/SL-Zet4QV5o
कमरे में आग की लपटों को देख कर आस-पडौस के लोगों ने पानी व मिट्टी से आग को बुझाया, आग बुझने के बाद जब गाँव निवासियों ने कमरे के अंदर देखा तो दोनों की लाशों जली पडी थीं। हादसे का पता चलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुँच गई। गाँव निवासियों ने दोनों लाशाों को स्विल अस्पताल में लाकर लाशघर में रख दिया जहाँ दोनों का सुबह पोस्ट मार्टम होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






