लखनऊ। आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के सरगना आतंकी मुफ्ती सुहैल के दाहिने हाथ जाकिर मूसा की लोकेशन राजधानी लखनऊ में मिली है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग ने राजधानी समेत पड़ोसी जिलों में मूसा की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी मुफ्ती सुहैल के मोबाइल में जाकिर मूसा का नंबर मिला है। सुहैल की जाकिर मूसा से फोन पर लंबी बात होती थी। चार माह पूर्व मुफ्ती सुहैल राजधानी के वजीरगंज क्षेत्र में आकर रुका था, जहां उसकी जाकिर मूसा से मुलाकात भी हुई थी। जाकिर मूसा की लोकेशन ट्रेस होते ही खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुट गई हैं।
VIDEO: भाजपा की ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ के जवाब में कांग्रेस बनाएगी ‘फेंकू प्राइम मिनिस्टर
https://youtu.be/SL-Zet4QV5o
आईबी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नौ आतंकियों के सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। इस इनपुट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पहले मुफ्ती सुहैल और उसके बाद अनस यूनुस को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ और आसपास के जनपदों में सुहैल का कनेक्शन खंगालने में जुट गईं कि इन आतंकियों का मूवमेंट कहां-कहां होता था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






