डेली संवाद, जालंधर
स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के तहत आज शहर में सिक्योरिटी सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 90 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल (आईसीसी) सेंटर का का नींव-पत्थर रखा गया। यह स्मार्ट सिटी का पहला प्रोजेक्ट है, जिसका नींव-पत्थर रखा जा रहा है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ विशेष सारंगल के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत 1250 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इसमें वे सभी पॉइंट्स कवर किए गए हैं, जहां से क्रिमिनल्स वारदात कर भाग सकते हैं। ये कैमरे फेस डिटेक्शन की सुविधा से लैस होंगे। कैमरे की हद में क्रिमिनल का फेस आते ही इसकी इंफार्मेशन आईसीसी सेंटर को मिल जाएगी।
VIDEO: भाजपा की ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ के जवाब में कांग्रेस बनाएगी ‘फेंकू प्राइम मिनिस्टर
https://youtu.be/SL-Zet4QV5o
पॉइंट टू जूम कैमरे भी लगाए जाएंगे, जोकि नजदीक से रिकाॅर्डिंग कर सकेंगे। इनका इस्तेमाल ट्रैफिक सुधारने में किया जाएगा। ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के ऑटोमेटिक ई-चालान कट जाएंगे। आईसीसी सेंटर का हेडक्वार्टर पुलिस लाइन में होगा। इसका उद्घाटन विधायक सुशील रिंकू, राजिंदर बेरी, परगट सिंह, बावा हेनरी, मेयर जगदीश राजा, डीसी वरिंदर शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, और सांसद संतोख चौधरी ने किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…