पंजाब में 3 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली नही रैला होगा :अजमेर सिंह बादल
डेली संवाद, जालंधर
भाजपा एससी मोर्चे के महामंत्री अजमेर सिंह बादल की अध्यक्षता में किशनपुरा में रखी गई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 3 जनवरी को गुरदासपुर में होने वाली रैली शामिल होंगे।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल ने कहा कि मोदी के पंजाब आने पर नौजवानों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा देश की 70 % लोग युवा हैं। जो मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री के रूप मे देखना चाहते है। गुरदेव सिंह देबी ने कहा कि 3 जनवरी हो गुरदासपुर में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी।
रैली में प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी कांग्रेस के झूठ की पोल खोलेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट भाजपा कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। हम सब को जातिवाद और पार्टी से ऊपर उठ कर देशहित के लिए मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री लाना होगा।
VIDEO: भाजपा की ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ के जवाब में कांग्रेस बनाएगी ‘फेंकू प्राइम मिनिस्टर
https://youtu.be/SL-Zet4QV5o
एस सी मोर्चा के कोषाध्यक्ष जेके सोनी ने आए हुए सभी नौजवानों का बैठक में आने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुकेश कुमार, परमजीत सिंह, जसपाल सिंह, विजय कुमार, अश्विनी कुमार, रमन शर्मा, राजिंदर कुमार,राजिंदर शर्मा, बीरबल शर्मा, दलजीत सिंह, परषोत्तम नायर, राजिंदर गुग्गा, गुरदूता सिंह, जरनैल सिंह, हरीश दुग्गल, रमेश कुमार, संजीव कुमार, संदीप,तलवीर सिंह, राजवीर गुग्गा, परमजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






