डेली संवाद, जालंधर
जालंधर नगर निगम को पूरी तरह से कंगाल बनाने के लिए कांग्रेसी नेताओं ने कसम खा ली है। जिससे नार्थ हलके के एक और कांग्रेसी कौंसलर ने रातोंरात अवैध कालोनी काटनी शुरू कर दी है। इसमें एक हारे हुए कांग्रेसी नेता का भी हिस्सा है। कांग्रेस के एक कौंसलर और हारे हुए नेता ने अवैध कालोनी काटकर निगम का लाखों रुपए का चूना लगाया है।
डेली संवाद के जागरुक पाठक ने रंधावा मसंदा में रात साढ़े 10 बजे काटी जा रही है कांग्रेसी कौंसलर और नेता की इस अवैध कालोनी की फुटेज भेजी है। कैसे किस तरह रात में डिच से सड़क बनाई जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि नार्थ हलके के एक कांग्रेसी नेता (जो चुनाव हार चुके हैं) औऱ कांग्रेस के एक मौजूदा कौंसलर ने कालोनी काटी है।
देखें रात में कैसे काटी जा रही है अवैध कालोनी
https://www.youtube.com/watch?v=rc_uoa5LWxk&feature=youtu.be
आपको बता दें कि इससे पहले रामामंडी इलाके में एक कांग्रेसी कौंसलर ने अवैध कालोनी काट कर लाखों रुपए की टैक्स चोरी की है। जिसे लेकर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा ने नोटिस भेजा है। जिससे अब इस कांग्रेसी कौंसलर को पसीना आ रहा है।
कोई भी अवैध काम नहीं करने देंगे – कमिश्नर
नगर निगम के कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा ने कहा है कि पहले भी सैंट्रल हलके के रामामंडी में अवैध कालोनी काटी गई थी, जिसे लेकर एक कौंसलर को नोटिस भेजा गया है। सोमवार को नगर निगम की टीम को रंधावा मसंदा में भेजेंगे। अवैध कालोनी काटने वाले को नोटिस भेजेंगे। इसके बाद एक्शन किया जाएगा।
VIDEO: भाजपा की ‘एक्सीडैंटल प्राइम मिनिस्टर’ के जवाब में कांग्रेस बनाएगी ‘फेंकू प्राइम मिनिस्टर
https://youtu.be/SL-Zet4QV5o
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…






