दिल्ली में पाबंदी, नोएडा-गुड़गांव पहुंचना मुश्किल, जाने वजह

Daily Samvad
4 Min Read

नई दिल्ली। कनॉट प्लेस या इंडिया गेट जैसी जगहों पर जाकर न्यू इयर सेलिब्रेट करने वालों को इस साल भी मायूसी हाथ लगने वाली है। ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस न्यू इयर पर ड्रंकन ड्राइविंग, स्टंटबाजी, हुड़दंग और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर रोक लगाने के लिए कनॉट प्लेस और इंडिया गेट एरिया में इस साल भी कई तरह की पाबंदियां लागू करने जा रही है।

इसके चलते सेलिब्रेशन के मूड में निकले लोगों के अलावा उन दूसरे आम लोगों को भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जो रात को किसी काम से कहीं जा रहे होंगे या जिन्हें रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जाना होगा। ट्रैफिक पुलिस का 2000 से ज्यादा स्टाफ दिल्ली की तमाम जगहों पर पिकेट लगाकर ड्रंकन ड्राइविंग व अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की चेकिंग करेगा।

वाह रे साहब: अवतार नगर रोड पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा करवाकर निगम के कुछ अफसर बनवा रहे हैं शॉपिंग कांप्लैक्स

दिल्ली में नए साल का जश्न मनाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। दिल्लीवालों की फेवरिट प्लेस सीपी पर तो पिछले कई सालों से पाबंदियां लग ही रही थीं इस बार इंडिया गेट पर भी लोग फैमिली के साथ गाड़ी में नहीं जा सकेंगे, दूर गाड़ी पार्क कर पैदल ही जाना होगा। उधर गुड़गांव और नोएडा के मॉल्स और पब्स में तैयारियां तो पूरी हैं लेकिन कई तरह के ट्रैफिक डायवर्जन से वहां जाने वालों को भी परेशानी हो सकती है।

इंडिया गेट : पैदल ही जा सकेंगे एंजॉय करने

रात 9 बजे के बाद गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। हालांकि लोग आस-पास के इलाके में गाड़ी पार्क करके पैदल इंडिया गेट आ सकेंगे। जिन लोगों को साउथ से नॉर्थ-सेंट्रल या नई दिल्ली आना-जाना है, उन्हें मथुरा रोड, मानसिंह रोड, भगवानदास रोड, मंडी हाउस, जनपथ, रफी मार्ग जैसे रास्तों से होकर जाना पड़ेगा।

इस बार महिला ड्राइवरों को भी बिना चेकिंग के नहीं जाने दिया जाएगा। महिलाएं भी शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली जिले की 5 महिला पुलिस इंस्पैक्टरों समेत 100 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों को भी जॉइंट चेकिंग ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

नोएडा में कई जगहों पर रहेंगे रास्ते बंद

नए साल के मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर-18, जीआईपी मॉल, लॉजिक्स मॉल, सिटी सेंटर पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। यहां डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। ब्लू लाइन मेट्रो से सेक्टर-18 वेव सिटी सेंटर उतरकर यहां के मॉल्स, रेस्टोरेंट और पब्स में जा सकते हैं।

कार से आएं तो नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे से फिल्मसिटी फ्लाईओवर के पास से होते हुए सीधे मल्टीलेवल पार्किंग में अपनी गाड़ी पार्क करके आसपास के मॉल्स में पैदल ही जा सकते हैं। इंडियन ऑइल गोल चक्कर की तरफ से आ रहे हैं तो अट्टा पीर चौक से होते हुए सेक्टर-18 स्थित मॉल्स में पहुंच सकते हैं।

देखें LIVE रात में कैसे काटी जा रही है अवैध कालोनी

https://youtu.be/rc_uoa5LWxk

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *