डेली संवाद, जालंधर
राजस्व विभाग, नगर निगम के कुछ अफसरों औऱ वक्फ बोर्ड के कुछ मैंबरों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन का बंदरबांट किया जा रहा है। जालंधर में वक्फ बोर्ड की प्राइम लोकेशन वाली जगहों पर महज कुछ पैसों के लिए कब्जा करवाया जा रहा है। इसके ऊपर मलाई काट रहे हैं राजस्व विभाग और निगम के अफसर।
ऐसा ही एक मामला नकोदर चौक से आगे अवतार नगर रोड पर आया है। यहां वक्फ बोर्ड की जमीन को हथिया कर तीन मंजिला शॉपिंग कांप्लैक्स बनाया जा रहा है। बिना नक्शे और रजिस्ट्री की ही तीन मंजिला शॉपिंग कांप्लैक्स बनाए जाने को लेकर न तो इलाके के कौंसलर को भनक लगी है और न ही इंस्पैक्टर को।
पहले इस इलाके के इंस्पैक्टर नवजोत सिंह दुग्गल थे। पूर्व मेयर सुरेश सहगल और इंस्पैक्टर दिनेश जोशी के विवाद के बीच इंस्पैक्टर दुग्गल ने अपना इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यह इलाका दुग्गल की पत्नी इंस्पैक्टर सुषमा दुग्गल के हवाले कर दिया गया।
अवतार नगर रोड पर जहां वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से तीन मंजिला शापिंग कांप्लैक्स बन रहा है। वहीं इसी रो़ड पर आगे जाने पर अशोक नगर कार बाजार में चार दुकानें बनवा दी गई। इंस्पैक्टर और एटीपी सवाल का जवाब देने की बजाए चुप हैं। इस संबंध में डेली संवाद ने एटीपी लखबीर सिंह और इंस्पैक्टर सुषमा दुग्गल का पक्ष जानने के लिए फोन किया। उन्हें WhatsApp किया गया। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जैसे ही निगम अफसर का पक्ष आएगा, डेली संवाद पर उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।
देखें LIVE रात में कैसे काटी जा रही है अवैध कालोनी
https://youtu.be/rc_uoa5LWxk
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…







